टपकेश्वर मंदिर पहुंचे सतपाल महाराज, अधिकारियों को दिए फोल्डिंग ब्रिज लगाने के निर्देश

खबर शेयर करें -

satpal maharaj folding bridge in tapkeshwar temple

उत्तराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने आज दूसरे दिन भी देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने टपकेश्वर मंदिर में फोल्डिंग ब्रिज लगाने के निर्देश दिए हैं।

सतपाल महाराज ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सतपाल महाराज ने गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों में हुए सड़कों, पुलों को हुए नुकसान और उसके बाद किये जा रहे मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 7, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, झाझरा सेतु के समीप और किमाड़ी-मसूरी रोड़ गजियावाला पहुंचे। जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त सिंचाई विभाग में हुए नुकसान का आंकलन किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी शहर के 13 चौराहों के चौडीकरण की बैठक लेते हुये डीएम ने कही ये बात

टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे महाराज

सतपाल महाराज ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में हुए नुकसान का भी जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को नवरात्रि से पहले तमसा नदी के दोनों ओर स्थित मंदिरों में आवागमन के फोल्डिंग ब्रिज लगाने की संभावना के भी निर्देश दिए।

तीन मार्गों को दुरुस्त करने का कार्य जारी

महाराज ने बताया कि क्षतिग्रस्त 8 सेतुओं में से 5 सेतुओं पर स्थाई रूप से कार्य करवा कर यातायात के लिए चालू करवा दिया गया है। देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग में शिव मंदिर की पास क्षतिग्रस्त सेतु पर बैली ब्रिज बनाकर उसे यातायात के लिए खोल दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999