साले ने डंडे से पीट-पीटकर जीजा की कर दी हत्या, मामूली विवाद के बाद हुआ था झगड़ा

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र क चंडीघाट बस्ती में मामूली बात पर झगड़ा होने बाद साले ने अपने जीजा की ही डंडे से पीट पीट हत्या कर दी। हत्या के बाद क्रोधित परिव वालों ने आरोपी की जुग्गी झोपड़ी पर पहुंच जमकर हंगामा काटा। तब एसओ ने टीम के सा मौके पर पहुंचकर बा मुश्किल हंगामा शांत किया।
शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चर में भिजवाया। एहतियातन मौके पर पुलिस ब तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार जब खत्त बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की उसके जीजा दुर्गेश के बीच किसी बात को ले कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में मारप होने लगी। जिसके बाद लड्डू उर्फ लक्की ने डंडों दुर्गेश पर हमला कर दिया।
सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर बुरी तरह व किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी भ निकला। इसकी जानकारी मिलते ही बस्ती लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन व आसपा के लोग एकत्र हो गए और आरोपी के घर पर जा पहुं जहां जमकर हंगामा काटा।
हत्या की सूचना मिलते ही श्यामपुर थानाध्य नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी विक् सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। एसओ नितेश शर्मा हंगामा कर रहे परिवार के लोगों को कार्रवाई क आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर शांत कराया। को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। आरोप की तलाश शुरू कर दी गई। थानाध्यक्ष ने बताय कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएग मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। एहतिया पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर शनिवार की रात से अयोध्या जाने पर रोक लगा दी गई है। 23 जनवरी तक केवल पासधारक, एंबुलेंस के अलावा आवश्यक वस्तु वाले वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। पैदल कोई अयोध्या न जाए, इसके लिए पुलिस लोगों से अपील कर रही है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999