एसबीआई आरसेटी, चम्पावत की जिला स्तरीय स्थानीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में की

खबर शेयर करें -
        एसबीआई आरसेटी, चम्पावत की जिला स्तरीय स्थानीय सलाहकार समिति, जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति  की बैठक जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में  की गई। बैठक में बैंक जमा ऋण, बैंकों द्वारा वितरित ऋण, अनुसंगी गतिविधियों में ऋण वितरण प्रगति, राज्य सरकार की नीति, केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं , बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंस एवं वित्तीय साक्षरता, निस्पदित आस्तियों, कौशल विकास मिशन एवं अन्य सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। 

एलडीएम प्रवीण गर्ब्याल ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों का ब्योरा देते हुए बताया कि जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2021 के दौरान 07 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अर्सेटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 30 सितम्बर 2021 तक 18 प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं 460 प्रशिक्षणार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 8 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 215 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षत किया गया है। इस प्रकार एलडीएम प्रवीण गर्बयाल ने सभी विषयो का ब्योरा दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों एवं किसानों को पहुंचाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें जिससे ग्राहक को बैंक एवं योजना के प्रति विश्वास पैदा हो।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं बैंकर्स को कहा कि सभी रोजगार प्रग योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने एमएसवाई, मुद्रा योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत सभी योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचने के निर्देश दिए। तथा इसका अधिक से अधिक लाभ लाभार्थियों को भी मिलें।
उन्होंने अच्छा प्रदर्शन ना करने वाले बैंकों को भी निर्देश दिए की सभी अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण करें। उन्होंने कहा कि जो बैंक ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संभाव्यता ऋण योजना पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
बैठक में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जीएम डीआईसी दीपक मुरारी, निदेशक आरसेटी आरपी टम्टा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, डीटी ई दीपक जोशी, डेयरी विभाग , मत्स्य विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी, सभी बैंक प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पेयजल मंत्री ने की भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नमामि गंगे परियोजना को लेकर मुलाकात

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999