अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कपकोट विधानसभा क्षेत्र में नि:शुल्क कोरोना केयर दवाइयों का वितरण किया

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :- कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने व आमजन की समस्याओ का निराकरण करने के उद्देश्य से जनपद भ्रमण पर पहुंचे अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री गणेश सिंह मर्तोलिया (Ret. IPS) ने आज कपकोट विधानसभा क्षेत्र के चचई, नान, कन्याली कोट बैसानी, सुमती, जग थाना ग्राम पंचायतों में नि:शुल्क कोरोना केयर दवाइयों का वितरण किया एवं गाँव के लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को राशन के किट, मास्क एवं सैनेटाइज़र वितरित किए तथा इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की अनेक समस्याओं को सुना । जिनमें से कुछ प्रमुख समस्याओं के समाधान फ़ोन के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर किए गये तथा कुछ समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में कई समस्या देखी है जिसमे ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य धीरे गति से चल रहा है जिस पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं ज़िला कार्यक्रम अधिकारी से वार्ता कर जल्द भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए
एव गाँव में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है, विद्युत व्यवस्था के सुचारु रूप से चालू करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए तथा गाँव में नए राशन कार्ड के नहीं बनने से लोगों को नियमित राशन नहीं मिल पा रहा है, इस समस्या के समाधान के लिए ज़िला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वो प्रत्येक गाँव में कैंप लगाकर जल्द लोगों का राशन कार्ड बनवाए। N.RL.M. के अधिकारियों के वार्ता कर गाँव में चला रहे स्वरोज़गार कार्यों एवं लघु उद्योगकी समीक्षा की। गाँव में लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माणाधीन मोटर मार्ग को जल्द ही गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के आदेश दिए।

कार्यक्रम में श्री भगवत कोरंगा , राजस्व उपनिरीक्षक पंकज शाह, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, भांजी गड़िया, महेश गड़िया, भूपेन्द्र कोरंगा, बलवंत कोरंगा सहित स्थानीय जन उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दुर्गा मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की नगदी उड़ाई

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999