बरेली। शहर के नामचीन स्कूल सेंट फ्रांसिस द्वारा सिख समाज के बच्चों पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कड़ा, कृपाण आदि पर रोक लगाए जाने पर बच्चों के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और स्कूल परिसर में ही धरने पर बैठ गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि धार्मिक प्रतीक कड़ा, कृपाण, दस्कार(पगड़ी) के साथ स्कूल में प्रवेश के लिए मना किया गया। नाराज सिख समाज के लोग भारी संख्या में सुबह दस बजे से ही स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया उसके बाद हंगामा होने लगा।
हंगामे के दौरान अभिभावकों ने बताया कि अभी तक उन्होंने इस तरह की घटनाएं विदेशों में सुनी थीं। वहां पर छात्रों को धार्मिक प्रतिक पहनने पर रोक लगाई जाती थी लेकिन अब बरेली में स्कूल प्रशासन के द्वारा सिखों के धार्मिक प्रतीक कड़ा, कृपाण, दस्कार(पगड़ी) धारण करने से मना किया जा रहा है। इसके साथ ही अभिभावकों ने स्कूल की प्रिंसिपल पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वह लोग जिलाधिकारी से लेकर डीआईओएस से इस घटना को लेकर शिकायत करेंगे और स्कूल की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे जिसके काफी देर बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने दोवारा ऐसी घटना न होने की बात कही है। साथ ही अभिभावकों से उन्होंने माफी मांगी और तब जाकर हंगामा शांत हुआ।