स्कूटी सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, घटना के बाद चालक फरार

खबर शेयर करें -


देहरादून से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. रायपुर में स्कूटी सवार युवकों को ट्रक नेकुचल दिया. हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है.


घटना शुक्रवार दोपहर की है. बता दें रायपुर चौक पर शिव मंदिर के पास ट्रक ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में शिवांकर बहुगणा (28) निवासी नथुवावाला की मौके पर ही मौत हो गई गई. जबकि विजेंद्र रावत को मामूली चोट आई है. घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

यह भी पढ़ें -  कोरोना के वजह से हुई पत्रकार की मौत,आश्रित पत्नी को सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष से 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है. सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में ले ले लिया है. इसके साथ ही चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस के अनुसार खबर लिखे जाने तक मृतक युवक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999