नदी की लहरों में फंसे युवक के लिए देवदूत बने SDRF के जवान , रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान

खबर शेयर करें -

अलकनंदा नदी की लहरों के बीच फंसे व्यक्ति के लिए देवदूत बने एसडीआरएफ के जवान। सूझबूझ और अदम्य साहस का परिचय देते हुए एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार को जनपद चमोली में थाना जोशीमठ से सूचना मिली की हेलंग के पास एक व्यक्ति नदी में फंसा हुआ है । जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है ।

यह भी पढ़ें -  भाजपा हाईकमान ने मंडल अध्यक्षों की सूची की जारी……. लालकुआं, बिंदुखत्ता, हल्दूचौड़ और गौलापार क्षेत्र के यह बने मंडल अध्यक्ष


उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक जगमोहन सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा देखा गया अलकनंदा नदी की तेज धाराओं के बीच एक व्यक्ति फंसा हुआ है । गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति व उसके दो अन्य साथी जो नेपाल मूल के है , वह नदी के दूसरे छोर पर फंस गए थे। दो साथी तो तैरकर निकल आये पर उक्त व्यक्ति को तैरना नही आता था। इसलिए वह वहीं फंस गया और मदद की गुहार लगाने लगा। ऐसे में SDRF टीम ने बिना एक क्षण भी गंवाए तुरन्त अपनी सूझ बूझ व दक्षता से रस्सियों के सहारे उक्त व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर उसके अनमोल जीवन की रक्षा की गई। युवक की पहचान भीम बहादुर उम्र 40 पुत्र लाल बहादुर मूल निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999