सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमति सौजन्या ने विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त जिलाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। उन्होने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करे, जो भी समस्या उत्पन्न हो रही हो उसका निस्तारण करते हुए अवगत करायें।
उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान हेतु पोलिंग बूथों का बनाया जाये व जनसंख्या के आधार पर मानकानुसार मतदाता को चिन्हित करें एव मानक के अनुसार रिपोर्ट कम या अधिक हो ता कारण स्पष्ट करें। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में आरओ एवं एआरओ को परिवर्तित करने की आवश्यकता है तो यथा शीघ्र अवगत कराना सुनिश्चित करें व कोविड-19 के दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा में मतगणना हेतु 3 कक्षों की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 40 वर्ष की आयु से अधिक दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर की आयु के मतदाता के मतदान हेतु उनके आवास बैलेट पेपर पहँुचाना सुनिश्ति करें ताकि वे अपना मतदान कर सकें एवं ऐसे बूथों को चिन्हित कर कारण स्पष्ट करें जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा हो।इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी आदि उपस्थित थे।