यहां बेरोजगार युवाओं के लिए होगा स्वरोजगार कैम्पों का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।
महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ‘‘एम.एस.एम.ई. दिवस’’ के उपलक्ष्य में दिनांक 27, 28 व 29-06-2022 को क्रमशः विकासखण्ड हल्द्वानी के हल्दूचौड़/जिला उद्योग केन्द्र, सभागार हल्द्वानी एवं खण्ड विकास अधिकारी सभागार, कोटाबाग में स्वरोजगार कैम्पों का आयोजन किया गया। कैम्पों में उपस्थित बेरोजगार नवयुवक/युवतियों को उद्यम स्थापना से सम्बन्धित स्वरोजगार परक योजनाओं यथाः मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो एमएसवाई) योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ही इच्छुक बेरोजगार नवयुवक/युवतियों को कैम्पों में ही ऑनलाइन फार्म भरवाये गये। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की उपरोक्त समस्त योजनाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार प्रकार की फीस जमा कराये जाने का कोई प्राविधान नहीं है। इस सम्बन्ध में किसी भी बाहरी व्यक्ति/दलालों के बहकावे में न आकर, स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अथवा योजना से सम्बन्धित वेबसाईट पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य जोरों पर


महाप्रबन्धक द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों कैम्पों में कुल 161 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें 115 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने के उपरान्त, आवेदन पत्र ऋण स्वीकृत/वितरित किये जाने हेतु सम्बन्धित बैंकों को अग्रसारित किये गये।
कार्यक्रमों में जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी के प्रबन्धक उद्योग श्री सुनील कुमार पन्त/श्री ओ0पी0 भट्ट, सहायक प्रबन्धक श्री सुभाश चन्द्रा, क्षेत्र प्रभारी श्री देवेन्द्र मेहता, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री मोहित वाल्मीकि/श्री हिमांषु बिष्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया।
—————————————–
जिला सूचना अधिकारी, 05946-220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999