देहरादून में सनसनी: मजदूर दंपती ने एक साथ लगाई फांसी, कारण बना रहस्य

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां ग्राफिक एरा अस्पताल के पास स्थित एक निर्माणाधीन भवन में रह रहे मजदूर दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार सुबह उस समय सामने आई, जब साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों ने दोनों को आवास के कमरे में फंदे से लटका देखा।

यह भी पढ़ें -  रामनगर- जमीनों पर कब्जे की जांच के लिए मुख्यमंत्री धामी ने किया एसआईटी का गठन

मृतकों की पहचान भास्कर लाल (28 वर्ष) पुत्र बाबूराम चंद्राकर और उसकी पत्नी जनिक गौड़ (26 वर्ष) के रूप में हुई है। मूल रूप से दोनों छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के निवासी थे और देहरादून में निर्माण कार्य के दौरान मजदूरी कर रहे थे। भास्कर एक इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह रहस्य बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पारिवारिक तनाव, आर्थिक तंगी या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही सामने आएगी।

यह भी पढ़ें -  पर्यटन नगरी भीमताल कि अटकी हुई पार्किंग निर्माण की कार्यवाही पर बेरोजगार संघ अध्यक्ष समाज सेवी पूरन बृजवासी ने की जिलाधिकारी वंदना सिंह से निर्माण कार्य की शीघ्र शुरुआत कराने की माँग

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999