कट्टे में बंद युवक का नाले में शव मिलने से सनसनी

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप के मोहल्ला आजादनगर क्षेत्र से कट्टे में बंद किया हुआ एक युवक का नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाले से युवक की लाश निकालकर मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी ली और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बताया जाता है कि युवक का शव नाले में उल्टा पड़ा हुआ था और उसके सर से लेकर छाती तक उसे प्लास्टिक के कट्टे में लपेट दिया गया था तथा नाले से बाहर उसके पैर ही नजर आ रहे थे। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर में गुरूवार प्रातः लोगों ने एक शव नाले में उल्टा देखा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट को गढ़वाल में शिफ्ट करना कुमाऊं की अनदेखा, राज्य आंदोलनकारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जिसके पैर नाले से बाहर आ रहे थे और उसका पूरा धड़ नाले के भीतर था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। मृतक के सर से लेकर धड़ तक शरीर को प्लास्टिक के कट्टे में बांधा गया था। मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है। तलाशी लेने पर उसके पास से कुछ कागजात, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। उसके आधार कार्ड के अनुसार मृतक की शिनाख्त ग्राम तजुआ थाना भोजीपुरा बरेली निवासी देवरतन पुत्र रामेश्वर दयाल के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में वनाग्नि का तांडव, सीएम धामी ने रद्द किए अपने सभी चुनावी कार्यक्रम, करेंगे हाईलेवल मीटिंग

बताया जाता है कि मृतक यहां किराएदार के रूप में रहकर नौकरी करता था। जिस प्रकार से कट्टे में बंधा हुआ युवक का शव पाया गया है उससे कहीं ना कहीं उसकी हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। जिनके यहां आने पर पंचनामे की कार्रवाई की जाएगी और मृतक के संदर्भ में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999