जनपद की दोनो विधानसभा 46-कपकोट व 47-बागेश्वर (अ.जा.) हेतु कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग मतगणना कक्षों का निर्धारण किया गया-डीएम

खबर शेयर करें -

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद बागेश्वर के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक, व्यय प्रेक्षक गजेन्द्र सिंह व पुलिस प्रेक्षक नबाम गुगंटे ने जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुुमार, सहित पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के साथ स्थानीय डिग्री कॉलेज में जनपद की दोनों विधानसभाओं के लिए बनायें गयें स्टांग रूम, मतगणना हॉल, मतगणना सामान वितरण स्थल, सीसीटीवी, सीसीटीवी ऑब्जर्वर कक्ष सहित निर्धारित स्थानों के लिए बनायें गयें प्रवेश व निकासी मार्गो के संबंध में आवश्यक जानकारियां लेते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने तीनों प्रेक्षको को बताया कि जनपद की दोनो विधानसभा 46-कपकोट व 47-बागेश्वर (अ.जा.) हेतु कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग मतगणना कक्षों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनो विधानसभाओं की सामाग्री वितरण हेतु 12-12 टेबल लगायी जायेगी, इन सब

यह भी पढ़ें -  पत्रकार गौतम भट्ट के बड़े भाई का निधन‌।

क्रियाकलापों की निगरानी के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगायें गयें है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिको के लिए पीपीई किट की व्यवस्था भी की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को मतदान हेतु सभी पोलिंग पार्टियों को सामाग्री 12 फरवरी को उपलब्ध करा दी जायेगी तथा 13 फरवरी को प्रात: ईवीएम देने के उपरांत संबंधित टीमों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान शत-प्रतिशत हो इस दिशा में स्वीप टीम के माध्यम से जनपद की दोनो विधानसभाओं में जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाते हुए लोंगो को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के उपरांत सामान्य, व्यय तथा पुलिस प्रेक्षकों द्वारा जिला कार्यालय सभागार में संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारियां प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दियें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन, स्वीप गतिविधियों व कानून व्यवस्था से संबन्धित तमाम जानकारियो से प्रेक्षको को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद की दोनों विधानसभाओ में 51 वनरेबल बूथ चिन्हित किये गए है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, लाइजनिंग आफिसर/महाप्रंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अधि0अभि0 जल निगम वीके रवी, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999