एसएसबी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए सात लाख रुपये, पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज किया मुक़दमा

खबर शेयर करें -

खटीमा। एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दो युवकों पर उसके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव बानूसा निवासी देवकी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी युवक से उसके पुत्र की मित्रता थी। एक दिन मित्र के पिता ने उससे कहा कि उसका एक खास आदमी है, जो बेरोजगार लोगों को सरकारी नौकरी दिलाता है। उसका नाम पंकज सामंत निवासी पश्चिम दिल्ली है। उनके पति पंकज से दिल्ली में मिले। उसने एसएसबी में नौकरी दिलाने के लिए सात लाख रुपये की मांग की। पति ने पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये दिए। बाद में नौकरी नहीं मिला। पुलिस ने मामले में विक्रम सिंह दिगारी निवासी खेतलसंडा खाम और पंकज सामंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नगीना कॉलोनी में रेलवे और पुलिस प्रशासन ने भारी विरोध के बीच चलाई जेसीबी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999