होटलों में चल रहे देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस ने इस मामले में तीन दलालों को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को होटल में भेजने का काम कर रहे थे।
यह धंधा व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा था, जहां लड़कियों की फोटो भेजकर रेट तय किया जाता था। पुलिस ने हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा के मोबाइल की जांच के दौरान इन तीनों आरोपियों के नाम सामने लाए। इनसे पूछताछ और व्हाट्सएप चैट से देह व्यापार की पूरी सच्चाई सामने आई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन उर्फ वसीम अहमद, विमल विश्वकर्मा और सूरज विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे पूछताछ की और पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जिन पांच होटलों में यह गतिविधि चल रही थी, उनमें चार गीडा और एक मोहद्दीपुर इलाके में स्थित हैं।
पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में 70 से अधिक लड़कियों की फोटो मिली हैं, जिनसे बातचीत के चैट भी प्राप्त हुए हैं। एक चैट में तीन लड़कियों की फोटो भेजकर अलग-अलग रेट तय करने का जिक्र है। इस रैकेट में अन्य जिलों से भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी