शारदा बैराज की विद्युत आपूर्ति सुचारू ,करीब 20 घंटे गुल रही बिजली

खबर शेयर करें -

बनबसा। उच्चाधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद शारदा बैराज, कार्यालय और कॉलोनी परिसर की बिजली आपूर्ति करीब 20 घंटे बाद सुचारू कर दी गई।बता दें कि राज्य गठन से पहले का बकाया भुगतान नहीं होने पर यूपीसीएल ने शनिवार को शारदा बैराज, कार्यालय और कॉलोनी परिसर की बिजली काट दी थी। शारदा हैडवक्र्स के एसडीओ बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि बिजली बिल का बकाया राज्य गठन से पहले का है, जिसे लेकर शासन स्तर पर हुई वार्ता में तय हो चुका है इस बिल का भुगतान शासन स्तर पर ही होगा, जबकि राज्य गठन के बाद के बिल का भुगतान उन्हें करना है, जो नियमित रूप से किया जा रहा है। बावजूद इसके बिजली काट दी गई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। इधर, यूपीसीएल के जेई परविंदर सिंह ने बताया कि बिल का बकाया जमा नहीं होने की वजह से शनिवार शाम चार बजे बैराज क्षेत्र की बिजली काटी गई थी, जिसे रविवार दोपहर करीब 12 बजे बहाल कर दिया गया है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज टनकपुर क्षेत्र के शारदा नदी के सेलानिकोट स्तिथ बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999