इस दिन बहुउद्देश्यीय शिविर प्रातः 11 बजे से मिनी स्टेडियम बेतालघाट तहसील में लगाया जा रहा

खबर शेयर करें -

  जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया है कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप तहसील बेतालघाट में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं को मौके पर ही निराकरण किये जाने के उद्देश्य से 06 जनवरी को बहुउद्देश्यीय शिविर प्रातः 11 बजे से मिनी स्टेडियम बेतालघाट तहसील में लगाया जा रहा है। जिससे वहाॅ के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण एवं रोजगार परक योजनाओं को लाभान्वित हो सके। उन्होने निर्देशित किया है कि शिविर मे समाज कल्याण, बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व, विद्युत, पेयजल, शिक्षा लोनिवि, ग्राम्य विकास, जिला पंचायत, आपूर्ति विभागों के साथ उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली, तहसीलदार एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से सम्बन्धित अभिलेखों एवं लाभप्रद सूचनाओं सहित अनिवार्य रूप से स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।  

   अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, 7055007024

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री रावत ने वर्चुअल माध्यम से गोपेश्वर में एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन