हल्द्वानी वन प्रभाग की नंधौर रेंज के स्वागत कक्ष में श्री बाबूलाल, प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग के दिशा- निर्देशन में नन्धौर वन्यजीव हुई बैठक

खबर शेयर करें -

समाचार/News
आज दिनांक 23.01.2023 को हल्द्वानी वन प्रभाग की नंधौर रेंज के स्वागत कक्ष में श्री बाबूलाल, प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग के दिशा- निर्देशन में नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में दिनांक 02.02.2023 से 05.02.2023 तक प्रस्तावित पक्षी सर्वेक्षण के आयोजन की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में श्रीमती ममता चंद उप-प्रभागीय वनाधिकारी एवं ओंरिऐंटल ट्रेल के संस्थापक श्री अमित सांकल्य की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। श्रीमती ममता चन्द, उप- प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर द्वारा पक्षी सर्वेक्षण के आयोजन की अवधि, नेचर ट्रेल चिन्हीकरण, प्रतिभागियों के अवस्थापन तथा पक्षी सर्वेक्षण के महत्व इत्यादि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उप- प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि पक्षी सर्वेक्षण हल्द्वानी वन प्रभाग, की नन्धौर रेंज, जौलसाल, डाण्डा तथा शारदा रेंज में चिन्हिकृत नेचरट्रेलों में आयोजित किया जायेगा। पक्षी सर्वेक्षण के दौरान वनकर्मियों तथा प्रतिभागियों को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियां के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। श्री अमित सांकल्य द्वारा पक्षी सर्वेक्षण के इतिहास, महत्व, प्रबन्धन, विधि तथा डाटा संग्रहण हेतु निर्धारित प्रारूप के प्रत्येक खंड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी नन्धौर द्वारा रेंज कर्मियों एवं नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में पंजीकृत नेचर गाइड़ों को पक्षी सर्वेक्षण में सक्रिय प्रतिभागिता, सहयोग, एवं जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि नन्धौर रेंज में पक्षी सर्वेक्षण से सम्बन्धित समस्त तैयारियॉ पूर्ण कर ली गई हैं। नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में संचालित सतत् ईको-टूरिज्म के तहत पक्षी सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी को डिजिटल प्रारूप में संकलित कर नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में पर्यटकों को जागरूक किया जायेगा। बैठक में श्री पूरन चन्द्र जोशी, वनक्षेत्राधिकारी जौलासाल, द्वारा भी जौलासाल रेंज में पक्षी सर्वेक्षण की तैयारियों के बारे में बताया गया। बैठक में उपस्थित रहे-उप राजि श्री पनीराम, श्री हरीश सिंह बरोलिया, श्री मोहन चन्द्र लखेड़ा, वन दरोगा, श्री सुरेश सिंह मेंहरा, वन वीट अधिकारी, श्री प्रकाश सिंह राणा, वन वीट अधिकारी, श्री हरेन्द्रपाल सिंह एवं नेचर गाईड- श्री दीपक चौसाली, श्री विनोद चौसाली, श्री मुकेश परगॉई, श्री रक्षित चौसाली, श्री आनन्द तिवारी, श्री प्रकाश पाण्ड़े आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कांग्रेस सेवा दल की आन्दोलन के समर्थन में "किसान संघर्ष यात्रा" आयोजित

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999