श्री हनुमान मंदिर एवं श्री श्री 1008 बाबा केशवदास आश्रम (बाबाजी की कुटिया) दुम्काबंगर (उमापति) हनुमान मंदिर परिसर में आज मंगलवार को प्रातः भव्य कलश यात्रा के बीच श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा की शुरुआत हुई

खबर शेयर करें -

श्री हनुमान मंदिर एवं श्री श्री 1008 बाबा केशवदास आश्रम (बाबाजी की कुटिया) दुम्काबंगर (उमापति) हनुमान मंदिर परिसर में आज मंगलवार को प्रातः भव्य कलश यात्रा के बीच श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा की शुरुआत हुई। प्रातः 8 बजे से गाजेबाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई इस दौरान मातारानी के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।ब्यासाचार्य पंडित सतीश चंद्र लोहनी के सानिध्य में कलश पूजन के बाद मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें -  कोरोना घटा तो तो नई बीमारी बढ़नी हुई शुरू

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु हरि कीर्तन करते हुए कलश यात्रा के पीछे पीछे चल रहे थे। इस यात्रा में सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल रहे। कथावाचक आचार्य सतीश लोहनी ने क्षेत्रवासियों से आह्वान करते हुए कहा की जहां भी कथाएं होती है तो क्षेत्रवासियों को कथा सुनने जरूर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कथाएं सुनने से मुनष्य का कल्याण होता है। इस अवसर पर आज मातृशक्ति के साथ मंदिर के पुजारी प्रकाश चंद जोशी, यजमान श्रीमती एवं श्री चंद्र बल्लभ खोलिया एवं श्रीमती एवं श्री पूरन चंद भट्ट, मंदिर समिति के संरक्षक उमेश चन्द्र कबडवाल,अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का, सचिव बालकृष्ण दुम्का, कोषाध्यक्ष खिमांन्द तिवारी, लेखा निरीक्षक दयाकिशन बमेटा,उप लेखा निरीक्षक भुवन चंद्र गरवाल, सदस्य मुकेश दुम्का, कैलाश बमेटा,नवीन बमेटा, दयाकिशन बमेटा,भुबन गरवाल,व दयाकिशन कबडवाल, बालादत्त दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चन्दोला, वरिष्ठ समाजसेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल, पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट, हरीश सिंह बिष्ट, पीतांबर दुम्का, केशव कबडवाल, प्रमोद बमेटा, पूर्व प्रधान श्रीमती इंदू कबडवाल, हिमांशु कबडवाल, गिरीश धारीयाल, अमित संनवाल, देवीदत्त कबडाल, भुवन कबडाल, चंद्र बल्लभ डबडाल, लाल सिंह धपोला, राजेन्द्र अधिकारी, मोतीराम गरवाल, गोपाल सुनाल , दीपू तिवारी, कांति बल्लभ तिवारी, हेम कबडवाल , संजय दुम्का, बालादत्त डबडाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999