श्री हनुमान मंदिर श्री श्री 1008 बाबा केशवदास आश्रम मैं 21 फरवरी से श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़ दुम्का बंगर उमापति बाबा जी कुटिया मैं 21 फरवरी 2023 मंगलवार से 2 मार्च 2023 तक श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा कथा व्यासत्व पंडित सतीश चंद्र लोहनी जीके अमृतवाणी कथा का श्रवण पान कराएंगे मंदिर के अध्यक्ष पूर्व प्रधान कैलाश चंद दुमका ने यह जानकारी दी यजमान श्रीमती एवं श्री चंद्र बल्लभ खोलिया.श्रीमती एवं श्री पूरन चंद भट्ट होंगे श्रीमद् देवी भागवत का प्रारंभ 19 फरवरी 2023 रविवार गणेश पूजन से आरंभ होगा कलश यात्रा 21 फरवरी प्रातः 9:00 पंचांग कर्म मूल पाठ जप आदि प्रातः 7:30 से 10:00 तक प्रतिदिन नित्य कथा प्रवचन दोपहर 1:00 से सायं 5:00 तक प्रतिदिन प्रसाद वितरण एवं आरती साइन 5:00 से 5:30 तक साइन कालीन आरती कीर्तन भजन 6:30 प्रतिदिन 2 मार्च 2023 गुरुवार पारायण पूर्णाआहुति गोदान वह कन्या पूजन प्रातः 8:00 बजे से विशाल भंडारा महाप्रसाद दोपहर 1:00 तक होगा.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, गंगा पूजा में हुए लीन, लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाकर रखने की अपील की
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999