श्री रामलीला समिति रजि.मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 117 वे वर्ष पर रावण मारीच संवाद, सीता हरण लीला का मंचन रंगमंच पर किया

खबर शेयर करें -

श्री रामलीला समिति रजि.मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के 117 वे वर्ष पर रावण मारीच संवाद, सीता हरण लीला का मंचन रंगमंच पर किया गया। लक्कड़हारान ज्वालापुर में आयोजित रामलीला के मंचन में बुधवार रात रावण मारीच संवाद और सीताहरण का मंचन हुआ सीता हरण की लीला को देख दर्शक विभोर हो उठे। इस अवसर पर रामलीला के मंचन का

यह भी पढ़ें -  जूते का फोम बनाने वाली कंपनी में लगी आग, मौके पर मची अफरातफरी, ये वजह आ रही सामने

अवलोकन करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तन्मय वशिष्ठ (महामंत्री,श्री गंगा सभा रजि.हरिद्वार) सिद्धार्थ चक्रपाणि (स्वागतमंत्री, गंगा सभा रजि.हरिद्वार) उज्जवल पंडित (सचिव, गंगा सेवक दल) विनय खेवड़िया(तीर्थपुरोहित) शिवम श्रोत्रिय(मंडल महामंत्री, भाजयुमो) द्वारा मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष राम सरदार, निर्देशक- सुरेन्द्र सिखौला, प्रबंधक-अमित शास्त्री, कोषाध्यक्ष-राममोहन शर्मा,स्वागतमन्त्री-उदित वशिष्ठ,नरेन्द्र अधिकारी,विशाल सिखौला, आशुतोष चक्रपाणि, शोभित खेड़ेवाले, मनोज चक्रपाणि, प्रवीण खेड़ेवाले, नितिन अधिकारी, विनित सिखौला, शिवम अधिकारी, सत्यम अधिकारी, आलोक चौहान आदि ने अतिथियों का माल्यर्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999