श्री श्री गौर राधा नित्यानंद पाद आश्रम गोधाम में श्री राम कथा व्यास वैष्णव संत श्रील नव योगेंद्र स्वामी महाराज का आज आगमन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – हल्दुचौड़ श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम में श्री राम कथा व्यास परम श्रद्धय वैष्णव संत श्रील नव योगेंद्र स्वामी महाराज कल (आज रविवार ) को पहुंचेंगे ! वही आश्रम में

भागवत कथा मूल पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है, अभी वर्तमान में 193 मूल पाठ हो चुके हैं 1100 मूल पाठ का लक्ष्य है गौधाम व्यवस्थापक रामेश्वर दास प्रभु जी ने बताया की महाराज के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही, जिसमें हल्दुचौड नया बाजार से गोधाम तक 3 किलोमीटर महाराज जी के स्वागत गौधाम तक पुष्प वर्षा की जाएगी है ! बताते चलें कि श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौधाम में आगामी 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रातः 8:00 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन कुमाऊनी परिधान पहनकर प्रारंभ किया जाएगा तथा दोपहर 3:30 बजे से साइ 7:00 बजे तक वैष्णव संत श्री नव योगेंद्र महाराज द्वारा अपनी मधुर वाणी से श्री राम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा समस्त धर्म प्रेमी भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर
श्री राम कथा मैं पहुंचने की अपील की !
वर्तमान में गौधाम इस समय उत्तराखंड की सबसे बड़ी गौशाला 4000 गोवंश का भरण पोषण कर रहा है जो कि हिंदू धर्म के लिए एक बहुत ही अति प्रसंसनीय एवं सराहनीय है वही आश्रम में निरंतर हरि नाम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे!
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे!! अखंड हरि नाम संकीर्तन 24 घंटे जारी है, वही आश्रम में कार्यक्रम को लेकर के भक्तों में विशेष उत्साह है

Advertisement