नए मुख्‍यमंत्री को लेकर अमित शाह के आवास पर बैठक खत्‍म, अब निशंक के घर पहुंचे सभी नेता

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के बावजूद भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक सोमवार को देहरादून में होगी। वहीं इससे पहले सोमवार सुबह 10 बजे राजभवन में राज्यपाल लेज गुरमीत सिंह (सेनि) प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद प्रोटेम स्‍पीकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में हिस्सा लेने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यह जानकारी दी है। इसी क्रम में भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए दिल्‍ली में आज भाजपा की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद सभी नेता रमेश पोखरियाल निशंक के घर पहुंचे। अब यहां बैठक चल रही है।

ये नेता पहुंचे दिल्‍ली

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां इस गैस की चपेट में आने से 3 की मौत

केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार रात को दिल्ली पहुंचे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली गए हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सतपाल महाराज पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। इसके साथ ही सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट भी बैठक में शामिल रहे।

गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक 

इन सभी नेताओं ने रविवार को केंद्रीय नेताओं के साथ होने वाली बैठक में हिस्‍सा लिया। यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई।

मंगलवार को बुलाई जा सकती है विधायक दल की बैठक 

वहीं पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों का पहले आज देहरादून पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन यह टल गया है। समझा जा रहा है कि अब पर्यवेक्षक रविवार शाम या सोमवार सुबह को पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें -  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को मिले नियुक्ति पत्र, CM ने दी बधाई, बोले योग्य युवा हर भर्ती परीक्षा में हो रहे हैं सफल

केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरा तय करेगा : धामी 

वहीं दिल्‍ली में मीडिया से बात करते हुए पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़ा है और लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है। सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरा तय करेगा।

नवनिर्वाचित विधायकों को संस्कृत में शपथ लेने की दी सलाह

वहीं उत्‍तराखंड में संस्कृत निदेशालय ने प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों को सलाह दी है कि वह संस्कृत में शपथ लेते हैं तो इससे संस्कृत के प्रचार को बल मिलेगा।

संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने विभाग की ओर से विधायक व मंत्री के संस्कृत में शपथ ग्रहण का प्रारूप भी तैयार किया है। जिसपर संस्कृत भाषा में शपथ पत्र लिखा गया है। संस्कृतभारतीय उत्तरांचल की इस पहल का समर्थन करते हुए संस्कृत शिक्षा निदेशक ने आग्रह किया कि नवनिर्वाचित विधायक नई पारी की शुरूआत संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण करके करें। 

यह भी पढ़ें -  जानकीचट्टी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से कूड़ा निस्तारण शुरू, यात्रा मार्ग में हो रहा उपयोगी साबित

उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है, जो हमारी संस्कृति और प्राचीन ज्ञान-विज्ञान की भाषा है। पूरे विश्व में संस्कृत भाषा के प्रति अत्यन्त श्रद्धा है। लोकसभा में 54 सांसदों ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की थी। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, असम आदि प्रदेशों की विधानसभा में विधायक एवं सांसद संस्कृत में शपथ ग्रहण करते हैं। 

उत्तराखंड में पिछली विधानसभा में दो विधायकों व एक मंत्री ने संस्कृत में शपथ ग्रहण किया था। इसलिए आशा है कि इस बार भी अधिक से अधिक नवनिर्वाचित विधायक संस्कृत में शपथ ग्रहण करेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999