सड़क हादसे में छह नेपाली नागरिकों की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। भारतीय सीमा से लगे झूलाघाट से बझा॑ग में विषुपति का पर्व मानाने भारत से अपने घर नेपाल वापस लौट रहे छह नेपाली नागरिकों की जीप दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के दौरान जीप में बैठे पांच लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें -  छोटी से लापरवाही ने ले ली 3 ज़िंदगी..जंगली मशरूम खाने से हुई मौत..

हादसे में छह नेपाली नागरिकों की मौत
बता दें हादसा मंगलवार देर रात 11:30 बजे के आसपास झौलेक मोड़ के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जीप 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मृतकों की पहचान नाबू बोरा (60) केदारस्यू गांव पालिका, नरे बोहरा (42), गौरख बोरा (35), मान बहादुर धामी(45), बिरख धामी(45), बुरे धामी(45) के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें -  धीराज सिंह गर्ब्याल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के 10 विद्यालयों में आपदा प्रबन्धन एवं क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जीप चालक की खोज जारी
हालांकि चालक अभी लापता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग भारत में मजदूरी करते थे और विषुपति का पर्व मानाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह जब हादसे की सूचना जिला पुलिस को मिली तो सभी के शव को खाई से बाहर निकाला गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999