जिलाधिकारी तोमर ने विभिन्न विभागों की 2017 से लेकर 2021 तक की कार्य प्रगति की समीक्षा की

खबर शेयर करें -

चम्पावत।

        आज कलेक्टरेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने विभिन्न विभागों की 2017 से लेकर 2021 तक की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, निर्माण एजेंसियों, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा विभाग, वन विभाग, पंचायत, विद्युत विभाग, लीड बैंक तथा अन्य विभागों की समीक्षा की। निर्माण एजेंसियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सड़कों की 2017 से लेकर अब तक की सारी रिपोर्ट की जाँच की, जिसमें पूछा गया कि 2017 में कितने किलोमीटर सड़कों की लंबाई थी तथा अब कितनी है, कितने गाँव सड़कों से जुड़े हैं। विद्युत आपूर्ति के तहत कितने कनेक्शन दिए गए,  कितने घरों में बिजली आपूर्ति का विकास हुआ है । कृषि विभाग की समीक्षा मे उन्होने अधिकारियों से सवाल किया कि किसानों की आय को दुगनी करने के लिए क्या क्या कदम उठाये गये हैं,  पैदावार की 2017 में क्या स्थिति थी तथा अब क्या है, कितने लोगों को कृषि तथा संबंधित विभागों द्वारा रोजगार से जोड़ा गया है। जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट को लेकर उन्होंने प्रति व्यक्ति जलापूर्ति की जांच की , कितने लोगों को जल जीवन मिशन के तहत पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में  निम्न समीक्षा की गई जैसे - वर्ष 2017 के सापेक्ष 2021 में लिंगानुपात की स्थिति क्या है, स्वास्थ्य सुविधाओं मे क्या क्या तकनीक तथा विकास की प्रगति हुई है। इसी तरह पंचायतों मे कितनी सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया, आवासों की स्थिति मे कितना परिवर्तन हुआ। पर्यटन में कितने होम स्टे, तथा कितने पर्यटन हब विकसित हुए तथा वन विभाग में कितने हेक्टेयर वन भूमि का विकास हुआ, पौधारोपण कितना हुआ तथा उनकी जीवित संख्या की स्थिति क्या है आदि ।
       जिन विभागों द्वारा समय पर अपनी कार्य रिपोर्ट नहीं दी गई  उनके प्रति श्री विनीत तोमर ने नाराजगी जताते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए की जल्द से जल्द रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें । इस बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बी एस जंगपांगी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राजीव पाठक, जिला सेवा अधिकारी राजेश दुर्गा पाल, अधिशासी अभियंता वी के पाल, एसडीओ विकास भारती तथा अन्य मौजूद रहे।
Advertisement
यह भी पढ़ें -  वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव नोडल एवं शासन स्तर पर लंबित हैं ऐसे प्रकरणों की स्वीकृति हेतु संबंधित विभाग वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर स्वीकृति प्रदान कराएं:-डीएम