शहीद सैनिकों के घरों के आंगन से कलशों मे सैन्य धाम हेतु मिट्टी एकत्रित की जायेगी। इस हेतु अपर जिलाधिकारी श्री अशोक जोशी ने जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु अधिकारियों व विभिन्न सैनिक संगठनों के साथ रूपरेखा तय की।
उन्होने बताया कि जनपद के ब्लाॅकों से शहीद सैनिकों के घर से कलशों में सैन्य धाम हेतु मिट्टी एकत्रित की जायेगी। इस हेतु 20 व 22 नवम्बर को हल्द्वानी ब्लाक से तथा 23 नवम्बर को कोटाबाग एंव रामनगर, 24 नवम्बर को भीमताल व बेतालघाट तथा ओखलकाण्डा तथा 25 नवम्बर को धारी व रामगढ ब्लाॅक के शहीदों के घर आंगन से मिट्टी एकत्रित की जायेगी। उन्होने बताया कि 27 नवम्बर को हल्द्वानी में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनपद नैनीताल के समस्त ब्लाकों के शहीद सैनिकों की वीर नारियों/एन.ओ.के./पारिवारिक सदस्यों को ताम्रपत्र से सम्मानित किया जायेगा। शहीद सम्मान समारोह रामलीला मैदान हल्द्वानी (निकट सोबन सिंह जीन बेस अस्पताल) में प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा बन्दना व देश भक्ति के गीत भी प्रस्तुत किये जायेगे।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में भारत सरकार के माननीय सड़क, परिवहन, राष्ट्रीय राज्यमार्ग एंव पर्यटन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह, परम विशिष्ट सेवा मैडल, अति विशिष्ट सेवा मैडल, युद्ध सेवा मैडल (अ.प्रा.) प्रस्तावित हैं। समारोह में माननीय सैनिक कल्याण मंत्री भी प्रतिभाग करेगें। उन्होने बताया कि 06 दिसम्बर को जनपद नैनीताल के शहीद सैनिक के घर आंगन से एकत्रित मिट्टी के कलशों को शहीद सैनिक स्मारक हल्द्वानी काठगोदाम रोड़ से प्रातः 10ः30 बजे टाटा 407 के माध्यम से सैन्य धाम देहरादून के लिए फ्लैग आॅफ किया जायेगा।
बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आर एस धपोला के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के पदाधिकारी उपस्थित थे।