हल्दूचौड़। कल रविवार की शाम पाल मैदान गोपीपुरम हल्दूचौड़ में हल्दूचौड़ ऑनलाइन संस्था द्वारा क्षेत्र के सांस्कृतिक व सामाजिक विकास के लिए हल्दूचौड़ महोत्सव(सीजन-3)-2022 के दो दिवसीय रंगारंग आयोजन के दूसरे दिन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार गजेंद्र राणा ने बबली तेरो मोबाइल, तेरो मेरो साथ सुआ रे, जुगनू छोरी व मेरी होसिया सुनाकर उपस्तिथ भारी जनसमूह को थिरकने में मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए।
लोक कलाकार प्रहलाद मेहरा ने छपेली व झोड़ा गीत की शानदार जुगलबंदी करते हुए सभी का मनमोह लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज व पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने दीप प्रज्वलन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार व संरक्षण के लिए इस तरह के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस दौरान जनजागृति सांस्कृतिक कला समिति बिन्दुखत्ता की कुमाउनी प्रस्तुतियों व लोकप्रिय गायक प्रभाकर जोशी, सूफी गायक पंकज नेगी, पूर्व हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद, जसविंदर सिंह भसीन, कीर्ति खड़का, अनस खान, सुमित बिष्ट व आयुषी तिवारी के मनमोहक गीतो ने सभी का दिल जीता। कार्यक्रम का संचालन रिम्पी बिष्ट, नेहा बिष्ट, सुमित बिष्ट व आयुषी तिवारी ने किया। संस्थाध्यक्ष पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को नामी कलाकारों से कुछ बेहतर व नया सीखने को मिले इसी उद्देश्य के लिए यह कार्यक्रम किया गया था।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीना भास्कर भट्ट, हिमांशु बमेटा, प्रियंका गोस्वामी, मुस्कान बिष्ट, हरीश चंद्र जोशी, योगेश जोशी सुनीता बिष्ट, गंगा राणा, राजेन्द्र प्रसाद, मनीष गोस्वामी, अक्षय कफ़लटिया, गौरव पांडे, भास्कर बमेटा, लता जोशी व प्रकाश तिवारी उपस्तिथ थे।