
शिक्षक दिवस के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया आनंद को गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से ‘देवभूमि गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सोनिया भावुक हो गई और इसे अपनी मां को समर्पित किया।

सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया आनंद ने कहा कि उनकी मां ही उनकी पहली गुरु हैं, जिनकी शिक्षाएं और संस्कार उनकी हर सफलता का आधार बने। सोनिया आनंद ने मां को ‘सरस्वती स्वरूपा’ बताते हुए कहा कि आज जो भी वे हैं, उसकी नींव मां ने ही रखी है।
सोनिया आनंद ने इस सम्मान के लिए आयोजकों, शिक्षकों, मार्गदर्शकों और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि इन्हीं के सहयोग और मार्गदर्शन ने उन्हें समाज सेवा की राह पर आगे बढ़ने की ताकत दी है।