उद्यमियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा संचालित विशेष एकीकृत उद्योगिक प्रोत्साहन नीति

खबर शेयर करें -

बागेश्वर

जनपद के उद्यमियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा संचालित विशेष एकीकृत उद्योगिक प्रोत्साहन नीति एवं उत्तराखण्ड सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम नीति 2015 के अन्तर्गत र्इकार्इयों से प्राप्त दावों-ब्याज उपादान, विद्युत उपादान, जीएसटी आदि के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनपद में गठित जिला उद्योग मित्र की उप समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में महाप्रबन्धक उद्योग से जानकारी चाही गयी। 

महाप्रबन्धक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि विशेष ब्याज उपादान प्रोत्साहन योजना के तहत 02 दावें प्राप्त हुये है जिसमें मै0 कुमाऊॅ विस्तास प्रा0 लि0 कौसानी, मै0 हिमालय दर्शन रिसौर्ट कौसानी तथा उत्तराखण्ड सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग नीति में मै0 थायत पोल्ट्री, पुरड़ा गरूड़ तथा मै0 होटल दीप पैलेस तहसील रोड़ बागेश्वर तथा माल एवं सेवाकर में मै0 श्री बागनाथ पेपर प्रोडक्ट बागेश्वर तथा विद्युत उपादान में मै0 रिद्धी सिद्धी कैमोरेजिन एलएलपी छटिया डंगोली के दावें प्रस्तुत किये गये। जिसमें समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों पर सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये है कि उक्त र्इकार्इयों के प्रस्तुत दावों को पूर्ण विवरण एवं शासन के दिशा निर्देशानुसार ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि उद्योग मित्रों की बैठक प्रत्येक तिमाही में आयोजित करते हुए इसमें प्राप्त दावों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पन्त, लीड बैंक अधिकारी जोहरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, , वाणिज्य कर अधिकारी कुशल सिंह रौतेला, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

                    
Advertisement
यह भी पढ़ें -  कुमाऊं आयुक्त ने हल्द्वानी नैनीताल लाइव लाइन निर्माणाधीन पुल में चलाई गई गतिविधियों की ली जानकारी,ये दिए निर्देश

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999