लालकुआं से बंगलूरू के लिए स्पेशल ट्रेन 11 से

खबर शेयर करें -


लालकुआं। रेलवे प्रशासन ने पर्यटकों और यात्री सुविधा को बढ़ावा देने के लिए लालकुआं से बंगलूरू के लिए नई ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत गाड़ी संख्या 05074/05073 लालकुआं जंक्शन से क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण (बंगलूरू) लालकुआं विशेष गाड़ी का संचलन 11 जनवरी से किया जाएगा।

अगले आदेश तक यह विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से और 14 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण (बंगलूरू) से निम्नवत चलेगी।

यह भी पढ़ें -  स्कूल के बच्चों की टैक्सी हुई हादसे का शिकार, सात बच्चे घायल

लालकुआं-क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण बंगलुरू विशेष गाड़ी (05074) 11 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से शाम 17:55 बजे चलकर किच्छा, बरेली जं. कासगंज, मथुरा कैंट होते हुए अगले दिन ग्वालियर, रानी कमलापति, नागपुर जं. पेद्दपल्ली, खम्मम होते हुए तीसरे दिन विजयवाड़ा जं. गूडूर जं., कुप्पम होते हुए शाम 15:25 बजे क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण (बंगलूरू) पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस एक्सप्रेस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10, शयनयान श्रेणी के 4, जनरेटर सह लगेज यान का 1 और एलएसएलआरडी का 1 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999