
हल्द्वानी- लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां तेज रफ्तार कार हाईवे के किनारे बनी खाई को जंप करते हुए पेड़ से टकराकर सड़क के किनारे झाड़ियां में जा घुसी हादसे में एक महिला सहित एक व्यक्ति घायल हुआ है जिनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा नंबर की कार हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनीताल से रुद्रपुर की ओर जा रही थी राष्ट्रीय राजमार्ग के तेल डिपो के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर के किनारे बने खाई को जम्प करते हुए पेड़ से टकराकर झाड़ियां में जा घुसी।
इस दौरान हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली पुलिस घायल दो लोगों को अस्पताल भेजा है।
बताया जा रहा है कि हाईवे पर चल रहा ऑटो को बचाने के चलते हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार अधिक थी जिसके चलते कार चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे