

रामपुर रोड पर स्थित वाहनों के निजी फिटनेस सेंटर का गोला संघर्ष समिति डंपर एशोसिएशन ने इसका विरोध शुरू कर दिया। यूनियन में आरटीओ को ज्ञापन सोपा कहा कि वाहनों की फिटनेस आरटीओ ही करें । ऐसा नहीं करने पर अपने वाहनों को रिलीज नहीं करेंगे इसके खिलाफ कोर्ट भी जाएंगे डंपर संगठन और गोल संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने परिवहन कार्यालय पहुंचकर आरटीओ को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन पदाधिकारी ने निजी फिटनेस सेंटर का विरोध किया कहां की अगर निजी फिटनेस सेंटर में उनके वाहनों की फिटनेस कराई गई तो इसका विरोध करेंगे। खनन कारोबारी अपने 7500 वाहनों को रिलीज नहीं करेंगे संगठन पदाधिकारी ने मामले को उच्च न्यायालय ले जाने के साथ ही अनिश्चितकालीन आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इस दौरान संगठन के संरक्षण इंदर सिंह बिष्ट महामंत्री पृथ्वी पाठक मनोज मठपाल रमेश जोशी उपाध्यक्ष हरीश चौबे उमेश भट्ट संजय बोरा नवीन दानू पप्पू सैफी आदि मौजूद थे।