भर्ती बेटी को देखने जा रहा था अस्पताल, ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, मौत

खबर शेयर करें -

नानकमत्ता। अस्पताल में भर्ती बेटी को देखने जा रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उयकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार देर सायं ग्राम नगला निवासी गणेश सिंह राणा (50) पुत्र स्व. प्रताप सिंह राणा अपनी बाइक से नानकमत्ता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती अपनी पुत्री शीतल के पास जा रहा था। नगला रोड धर्मकांटे के समीप उसकी बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गणेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर : पीडब्ल्यूडी द्वारा बगैर बनवाए ही बन गया नाला

वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन मौके पहुंचे और घायल को सीएचसी नानकमत्ता लाये। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सितारगंज रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान सूचना पर मृतक की मां मूरत देवी, पत्नी शारदा एवं पुत्र साहिल एवं छोटे भाई प्रमोद अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल में पहुंची पुलिस न मृतक का खटीमा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना से संबंधित तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999