प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. राजभवन ने सोमवार को खेल विश्वविद्यालय संशोधित अध्यादेश को हरी झंडी दिखा दी है. जिसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्यपाल का आभार जताया है.
खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश को राजभवन से मिली हरी झंडी
खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्पोर्ट्स साइंस को नया आयाम देने और प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के भविष्य को सुगम बनाने के लिए सरकार ने खेल यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय लिया था. इसका संशोधित अध्यादेश हाल ही में कैबिनेट ने राज्यपाल को भेजा था. खेल मंत्री ने बताया कि राज्यपाल ने सोमवार को इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. इस संबंध में राजभवन से सरकार को पत्र भेजा गया है.
पीएम मोदी करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास
खेल मंत्री ने कहा कि अब खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 जनवरी को प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन अवसर पर किया जा सकता है. खेल मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह का आभार जताया है.