द्वाराहाट थाने में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध की परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें -


द्वाराहाट थाने में तैनात डीडीहाट निवासी कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवान का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम सलामी देते हुए शव उनके पैतृक गांव भेजा।


मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के डीडीहाट निवासी नवीन कन्याल (47) द्वाराहाट थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बुधवार को नवीन कन्याल ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। जब काफी देर बाद भी वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचे चो उनके साथी उनके कमरे पर गए।

यह भी पढ़ें -  बरसात से जनजीवन प्रभावित, एसडीएम ने आमजन से की सतर्क रहने की अपील

जब साथियों ने दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद साथी किसी तरह कमरे के अंदर पहुंचे। देखा तो जवान नवीन अचेतावस्था में पड़ा मिला। साथियों तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल का दौरा बताया जा रहा मौत का कारण
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस जवानों और अधिकारियों ने जवान को अंतिम सलामी देते हुए शव को उसके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल जवान की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका जताई जा रही हैष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999