शादी से लौट रहे व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत

खबर शेयर करें -


चम्पावत। चल्थी क्षेत्र के दुधौरी गांव में शादी समारोह में आए एक अधेड़ की लधिया नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की वजह अधेड़ का नदी पार करते वक्त पैर फिसलना रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बुड़म ग्राम पंचायत निवासी 45 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र पान सिंह बुधवार सुबह रिश्तेदार की शादी में दुधौरी आए थे। शादी से घर लौटते वक्त लधिया नदी पार करने के दौरान अधेड़ का पांव फिसल गया। अनियंत्रित होकर अधेड़ इस दौरान गहरे पानी में डूब गया।

अधेड़ की चीखने की आवाज सुनकर कुछ लोग घटनास्थल पर आए। जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। लेकिन तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अर्जुन के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। ग्राम प्रधान दीवान सिंह ने बताया कि मृतक अर्जुन अपने रिश्तेदारी में शादी में आए थे। चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  राममय हुआ डीडी चौक, उत्तराखंड के सबसे बड़े लेजर शो का विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ