हल्दूचौड़।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हल्दूचौड़ में निरंतर विशेष आयोजन किये जा रहे है। शिवपुरी, शिवालिकपुरम व नारायणपुरम, जग्गीबंगर व गोपीपुरम समेत कई मंदिरों में महोत्सव का आयोजन निरंतर जारी है। श्रीनागेश्वर महादेव मंदिर शिवपुरी में झूले पर आसीन भगवान श्रीकृष्ण को देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे। आकर्षक सजावट के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। रात बारह बजे आरती के साथ पूजा – अर्चना की गई। लोगों ने अपने – अपने घरों में भी लड्डू – गोपाल की पूजा की। भक्तों ने उपवास रखकर भगवान की अराधना की। यहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण-राधा बनकर मनमोहक नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया। यहां बच्चों ने वो किसना है, राधा ढूढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, राधा कैसे ना जले, मुकुट सिरमौर का, मैय्या यसोदा सहित तमाम गीतों में अनुपम नृत्य कर अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी प्रतिभागियों को आकर्षक गिफ्ट देकर पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने की व संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सचिव किशन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष हरीश चंद्र पांडे, विपिन चन्द्र पंत, नारायण सिंह बिष्ट, राजकुमार सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह करायत, सुंदर सिंह बिष्ट, भगवत सिंह बिष्ट, जितेंद्र सिंह बोरा, पंडित हरीश चंद्र बेलवाल, रतीश तिवारी, चारु करायत सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।