लालकुआं समीपवर्ती सुभाष नगर दवाई फार्म स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कथावाचक राजीव शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत योगेश्वर भगवान कृष्ण का साक्षात स्वरूप है और इसकी कथा श्रवण करने से मनुष्य के समस्त प्रकार के संकट इस प्रकार से दूर हो जाते हैं
जैसे शेर की गर्जना सुनकर भेड़िए भाग जाते हैं उन्होंने कहा कि देवताओं द्वारा राजा परीक्षित को अमृत कलश दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया ताकि तक्षक सांप के काटने से उनकी मौत ना हो लेकिन राजा परीक्षित ने श्रीमद्भागवत कथा के समक्ष अमृत कलश को तुच्छ समझते हुए उसे वापस लौटा दिया इससे पूर्व आज मंगल वस्त्रों से सजी महिलाओं ने कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया इस अवसर पर मुख्य यजमान सुंदर सिंह खनका मंदिर के महंत पवन गिरी महाराज आनंदी माई तीरथ गिरी महाराज पूरन चंद्र बमेटा पूर्व प्रधान चंदन सिंह बिष्ट डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे प्रदीप पांडे मोहन सिंह मेहरा समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे