एसएसपी ने कोतवाल और दरोगाओं के किए तबादले,देखे लिस्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस महकमे में ट्रांसफर का दौर जारी है, और हाल ही में हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने दो इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में आईपीएस की तैनाती के कारण इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को एक बार फिर हरिद्वार एसओजी की कमान सौंपी है। साथ ही, उप निरीक्षक भगवान महर को बुग्गावाला थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल का यह कदम कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुलिस कार्यों में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। ट्रांसफर के इस फैसले में, उप निरीक्षक भगवान महर को बुग्गावाला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उप निरीक्षक मनोज शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक बनाया गया है। एसओजी प्रभारी रहे इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली को सर शाखा भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : IPS-PPS के ट्रांसफर,बदले गये इन जिलों के पुलिस अधीक्षक

इन ट्रांसफरों के बाद, हरिद्वार पुलिस विभाग में कड़ी निगरानी और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। एसएसपी ने स्थानांतरित अधिकारियों को जल्द चार्ज लेने के निर्देश भी दिए हैं, और यह ट्रांसफर नगर निकाय चुनाव के बाद पुलिस विभाग में किए गए पहले बदलाव हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999