एसएसपी नैनीताल ने बनभूलपुरा में गठित हत्याकांड का किया खुलासा,मृतक तरुण की हत्या में संलिप्त पति–पत्नी गिरफ्तार ,देखे video

खबर शेयर करें -

दिनांक 31.05.25 को वादी राधेश्याम रावत पुत्र स्व भोज राज सिंह रावत निवासी गली न० 03 राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 हल्द्वानी, जिला नैनीताल ने थाना बनभूलपुरा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी कि उनका तरुण सिंह रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा धोखाधड़ी से बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है। वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु० FIR NO- 149/25 U/S 103(1) BNS बनाम अनिल साहू पंजीकृत किया गया।

video link- https://youtu.be/zSe5xh6-_f8?si=EesruOdX6F57oIwE

अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संबंधित को निर्देश दिए गए। थाना वनभूलपुरा पुलिस के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यकारी करते हुए श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में हत्या में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। दोराने विवेचना आज दिनांक 01-06-2025 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में नामजद दोनों अभियुक्तगण पति–पत्नी को आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के बीच में गोला जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर:- गौला डंपर छुड़ाने के चक्कर मे सीबीआई के चुंगल में फंसे काठगोदाम का दरोगा और लालकुआं का यह रेलकर्मी

video link- https://youtu.be/FBPheNRIvZY?si=pitLph_RM9cEm4l7

हत्या का कारण
अभियुक्तगण से पूछताछ पर यह तथ्य संज्ञान में आये कि मृतक तरुण सिंहं रावत का अभियुक्त अनिल साहू की पत्नी गीता साहू से प्रेम संबंध था एवं अभियुक्ता गीता साहू द्वारा मृतक को यह झांसा दिया गया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह कर लेगी, लेकिन उसकी मंशा स्पष्ट थी कि वह तरुण से मात्र अपनी आवश्यकता पूर्ण करने हेतु रूपये ऐंठना चाहती थी। इसी कारण तरूण द्वारा उसके ऊपर काफी पैसे खर्च किये गये लेकिन जब उसको इस बात का एहसास हुआ कि गीता साहू एवं उसका पति अनिल दोनों मिलकर उसका फायदा उठा रहे हैं तो उसके द्वारा पैसा वापस देने हेतु दबाव बनाया गया। तब दोनों पति पत्नी ने तरुण सिंह को रास्त से हटाने की योजना बनाई। दिनांक 30/31-05-2025 की रात्रि को अपने बच्चों को अपनी नानी के घर भेजकर गीता साहू द्वारा मृतक तरुण सिंह को अपने घर पर रुपये ले जाने के लिए बुलाया। घर पर उसका पति अनिल साहू उपरोक्त भी मौजूद था। जहाँ मृतक तरुण रावत के आने के बाद अपने रुपये मांगे गये तो गीता साहू ने कहा कि रात्रि अधिक हो गयी है। आप अभी यहीं सो जाओ आपके रुपए सुबह आपको दे दूंगी। तरुण, गीता साहू की बातों पर विश्वास कर उसके घर पर ही सो गया, जब तरुण अभियुक्तगणों के घर पर गहरी नींद में सो गया तब रात्रि में गीता साहू के पति ने घर के बाहर से एक बड़ा पत्थर लाकर तरुण सिंह के सर पर प्रहार कर सिर को कुचल कर उसकी हत्या कर दी गयी।

यह भी पढ़ें -  पंखुड़ियां 2024 सीजन 14 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का ऑडिशन 27 अक्टूबर को द विजडम वर्कशॉप कोचिंग सेंटर का आयोजन , संस्थापक अध्यक्ष रिंपी बिष्ट

नाम पत्ता अभियुक्तगण-

1- अनिल कुमार साहू पुत्र श्री बिपाती लाल साहू

2- गीता देवी साहू पत्नी अनिल साहू निवासीगण ग़ौजाजाली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी, जनपर नैनीताल

गिरफ्तारी टीम-

1-एस ओ० श्री नीरज भाकुनी
2-30नि0 सुशील जोशी
3-3०नि० नीरज चौहान
4-30नि0 मनोज यादव
5-कानि० 58 नापु भूपेन्द्र ज्येष्ठा।
6-कानि० 107 नापु० हरीश रावत
7– म0कानि० सोनिया रानी।

यह भी पढ़ें -  12 साल की बच्ची से बहला फुसलाकर युवक ने किया दुष्कर्म

नोटः पुलिस टीम को एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा 2.500 रु से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999