बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीजीपी अशोक कुमार बने स्टेट चैम्पियन

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। 17 फरवरी से हल्द्वानी में शुरू हुए उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि भारत ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव एवं उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने संयुक्त रूप से किया।
प्रथम दिन ही अशोक कुमार डीजीपी उत्तराखंड और सचिव नरेंद्र भूटियानी की जोड़ी ने 55 प्लस आयुवर्ग युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। डीजीपी अशोक कुमार सेमीफाइनल एवं फाइनल जीतकर चैंपियन बने। उत्तराखंड राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में 17 से 19 फरवरी तक हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन मास्टर्स चैंपियनशिप में डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार व नरेंद्र भूट्यानी की जोड़ी ने 55 प्लस पुरुष युगल का खिताब जीता। फाइनल में उनकी जोड़ी ने नैनीताल के कमल तिवारी व दिनेश बहुगुणा की जोड़ी को कांटे की टक्कर में तीन सैटों में 29-27, 19-21 व 21-13 से हराया।
सेमी फाइनल में डीजीपी अशोक कुमार की जोड़ी ने नैनीताल की जोड़ी अरविंद पांडेय व बीसी जोशी को हराया था।
इस दौरान पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल, एसपी ट्रैफिक/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, हरबंस सिंह एसपी सिटी, भूपेंद्र धोनी सीओ हल्द्वानी, एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी, नैनीताल अध्यक्ष रितेश बिष्ट मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एक दिवसीय भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999