राज्य में 48 घंटे मूसलाधार बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अगले दो दिन मानसून की एक्टिविटी तेज होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में एक बार फिर से शुक्रवार यानी आज मानसून तेजी पकड़ेगा। शुक्रवार और शनिवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर सभी जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला में उमड़े क्षेत्रवासी….. मंडलायुक्त दीपक रावत और विधायक शिव अरोड़ा ने किया विधिवत शुभारंभ…


राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में आज और कल यानी 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है
विशेषकर राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं शेष जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, सैक्टर/जोनल मजिस्टेªटों को सोमवार को सरगम सिनेमा हॉल में 324 तथा एमबीपीजी कालेज में 328 लोगो को संयुक्त रूप द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया



मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में अगले एक-दो दिन मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। उन्होंने बताया है कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की आशंका है आकाशीय बिजली चमकने एवं तीव्र बौछारों के कई दौर चलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां आतंकियों को मार गिराने वाले सेना के जवान का हुआ भव्य स्वागत


जिसको लेकर मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट तथा 23 और 24 जुलाई को यलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999