सीएम धामी का बयान जनता के हितों पर डाका: यशपाल आर्य

खबर शेयर करें -

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नौकरियों वाले बयान पर कड़ा विरोध जताया है। सिडकुल की कंपनियों में स्थानीय योग्य उम्मीदवार न मिल पाने के बयान के बाद सीएम धामी विपक्षी कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं।

सिडकुल की कंपनियों में स्थानीय योग्य उम्मीदवार न मिल पाने के बयान के बाद से सीएम पुष्कर सिंह धामी विपक्षी कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि देशभर के उद्योगों में उच्च पदों पर उत्तराखंड के लोग नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन, उन्हें अपने राज्य में ही काम नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सीएम का ये बयान उत्तराखंड के युवाओं के हक पर डाका डालने जैसा है। बाहरियों को उत्तराखंडियों का हक दान करने की कोशिश है। यशपाल आर्य ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक देश के प्रमुख राजनीतिक, प्रशासनिक, सैन्य, न्यायिक सेवाओं और सार्वजनिक उद्योगों के उच्च पदों पर उत्तराखंड के निवासियों ने न केवल देश बल्कि दुनिया में भी लोहा मनवाया है।

यह भी पढ़ें -  विश्वविद्यालयों में लागू होगा समान शैक्षिक कैलेंडर, नैक मूल्यांकन कराना होगा अनिवार्य

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने यदि सरकार कुछ करना ही चाहती है तो उद्योगों में 70% पदों पर स्थानीय निवासियों को नौकरी देने की गारंटी सरकार दे, इसके लिए अन्य राज्यों की तरह अध्यादेश लाया जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999