साइबर ठगों का नेटवर्क तोड़ने के लिए एसटीएफ ने 3000 मोबाइल नंबरों को सदा के लिए किया बंद

खबर शेयर करें -

साइबर ठगों का नेटवर्क तोड़ने के लिए STF ने 3000 फोन नंबर बन्द कर दिए है।इन नंबरों से डेढ़ साल के भीतर हजारों लोगों को कॉल की गई थी। विभिन्न माध्यमों से लोगों ने इनकी शिकायत भी की थी।इसी आधार पर प्राथमिक पड़ताल के बाद इन नंबरों की रिपोर्ट दूर संचार विभाग को भेजी गई थी। अब इन नंबरों को किसी को जारी नहीं किया जा सकता है।

नंबरों के बंद होने के बाद नंबर किसी दूसरे ग्राहक को दे दिया जायेगा

बता दें कि ठग विभिन्न प्रलोभन देकर मोबाइल नंबरों से लोगों को फोन करते हैं। इन प्रलोभनों के जाल में फंसकर बहुत से लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। जबकि, कुछ लोग शिकायत कर देते हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते डेढ़ साल के भीतर कई माध्यमों से 3000 नंबरों का पता चला था। इन नंबरों को मोबाइल पर स्पैम में भी डाला गया था। इनकी लिस्ट डीओटी यानी दूर संचार विभाग को भेज दी गई है। विभाग ने कंपनियों के माध्यम से इन सभी नंबरों को बंद करा दिया गया है। गौरतलब है कि आमतौर पर नंबरों के बंद होने के बाद नंबर किसी दूसरे ग्राहक को आवंटित कर दिए जाते हैं। लेकिन, ये नंबर किसी को आवंटित नहीं किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  किशोर सम्प्रेषण गृह से बीती रात्रि सात बच्चे फरार


पांच हजार से ज्यादा एसएमएस हेडर को भी बंद कराया गया

उन्होंने बताया कि ज्यादातर नंबरों की रिपोर्ट साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930 के माध्यम से ली गई है। इससे पहले कई चाइनजीज एप को भी बंद कराने के लिए रिपोर्ट एसटीएफ ने भेजी थी। जबकि, पांच हजार से ज्यादा एसएमएस हेडर को भी बंद कराया गया है। ताकि, लोग ठगों के जाल में न फंस सकें। एसएसपी ने बताया कि आने वाले समय में इससे ज्यादा नंबरों को बंद कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  सर्फ एक्सल डिटरजेंट पाउडर कंपनी पर घटतौली का आरोप, क्षतिपूर्ति के एवज में 50 हजार और वाद व्यय के रूप में 10 हजार रुपये अदा करने का आदेश

एसएसपी ने बताया कि ज्यादातर लोग 10 डिजिट मोबाइल नंबरों से फोन आने के चक्कर में फंस जाते हैं। उन्हें लगता है कि किसी न किसी परिचित का या फिर कंपनी की ओर से ही फोन आया होगा। लेकिन, आने वाले समय में प्रमोशनल कॉल के लिए नंबर अलग से जारी किए जाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए दूर संचार विभाग को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रमोशनल कॉल वाले नंबर अलग से देखने को मिलेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999