पहाड़ी से कार में गिरा पत्थर:- कार क्षतिग्रस्त

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी।उत्तराखंड में पहाड़ों से भूस्खलन के साथ-साथ बड़े बड़े बोल्डर गिरने की घटनाएं कम नहीं हो रही है पिछले दिनों बोल्डर गिरने से राज्य के अलग-अलग स्थानों पर कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई लोगों की जान चली गई आज फिर एक ऐसा हादसा हुआ है जहां पहाड़ी से कार के ऊपर बोल्डर गिरने से कार का कचूमर निकल गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार समय लगभग 03.15 बजे DCR उत्तरकाशी द्वारा यातायात पुलिस को सूचना दी गई कि मनेरा बाईपास रोड पर पहाडी से पत्थर आने के कारण एक वाहन (जो कि उत्तरकाशी से देहरादून की ओर जा रहा था) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है सूचना मिलते ही उ0नि यातायात हरीश फर्त्याल व कानि यातायात अशोक जुयाल तत्काल मौके के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बागेश्वर द्वारा आज ओपन पुरूष वर्ग की सार्ईकिल रैली का आयोजन किया

पुलिस छानबीन में जुटी मौके पर एक वाहन संख्या UK07BZ-2071 (SUV) पहाड़ी से पत्थर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी थी पुलिस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से तत्काल रेस्क्यू कार्य कर कार सवार घायल व्यक्ति नागेन्द्र पंवार पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी मेन मार्केट बाडाहाट उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष को अपने सरकारी वाहन से उपचार हेतु जिला चिकित्साल उत्तरकाशी लाया गया एवं घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी।

Advertisement