सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए अल्मोड़ा पुलिस अभियान चलाये हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने 30 वाहन चालकों के चालान काटे. पुलिस के अनुसार ये सभि लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.
लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती
एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर सड़क पर लापरवाही बरतने वाले चालकों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है. मंगलवार को पुलिस ने देघाट क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लघंन करने वाले 30 वाहन चालकों के चालान काटा है.
पुलिस ने काटे 30 लोगों के चालान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिना सीट बेल्ट चार वाहनों चालकों के चालान काटे हैं. जबकि रैश ड्राइविंग चार, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट छह, नो पार्किंग चार और नियमों का उल्लघंन करने वाले 12 लोगों के चालान काटे हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर 18 से अधिक का जुर्माना वसूला है