गोकशी में लिप्त तीन अपराधियों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई।

खबर शेयर करें -

गोकशी में लिप्त तीन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई।
जिलाधिकारी की संस्तुति पर बनभूलपुरा पुलिस ने गोकशी कर अवैध धनोर्पाजन करने वाले तीन अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि क्षेत्र में गौकशी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गैंग का लीडर उस्मान कुरैशी पुत्र कमालुद्वीन उर्फ कलुवा कुरैशी निवासी लाइन नंबर 13, आजाद नगर रहा है। उसके खिलाफ गौकशी के तीन अभियोग दर्ज हैं। जबकि इसके साथी इमरान कुरैशी उर्फ राजू पुत्र सलीम कुरैशी निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर व 3-शहजाद कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इन्द्रानगर के खिलाफ एक-एक केस दर्ज हैं। इतनी गतिविधियों को देखते हुए इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से पत्राचार किया गया। जिलाधिकारी की संस्तुति पर तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें -  आस्था का केंद्र है बिंदुखत्ता का श्री बिंदेश्वर महादेव मंदिर

संक्षिप्त विवरण:-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के आदेशानुसार जनपद मे अपराधो की रोकथाम एवं गोकशी ( गौवध ) करने वालो के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी , क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन मे थानाध्य़क्ष नीरज भाकुनी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से गौकशी (गौवध) /गौमांस का व्यापार करने वाले 03 आपराधियो गैग लीडर उस्मान कुरैशी व उसके सहयोगी के विरुद्ध अन्तर्गत 2/3 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। यह सभी मिलकर अवैध रुप से गौकशी (गौवध) /गौमांस बेचने का व्यापार कर अवैध धनोपार्जन करते हैं । गैंग लीडर उस्मान कुरैशी उपरोक्त आये दिन अपने सह – अभियुक्तों को बदल – बदलकर गौमांश बेचने / गौकसी का कारोबार थाना हाजा क्षेत्र /हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत करता रहता है । इनके कृत्यों से क्षेत्र की जनता काफी आक्रोशित है तथा ये लोग गौमांस बेचने के आदि हो चुके हैं जिनके विरुद्ध 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधि0 के अन्तर्गत गौवध करने एंव गौमांस विक्रय करने के अभियोग पंजीकृत है। ये लोग एक आपराधिक व दुस्साहिक प्रवृत्ति के लोग है ।

यह भी पढ़ें -  उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा को सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई


आपराधियो के नाम व अपराधिक इतिहास:

1- उस्मान कुरैशी पुत्र कमालुद्वीन उर्फ कलुवा कुरैशी निवासी ला0 न0 13 आजाद नगर थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल ( गैग लीडर ) उम्र करीब 32 वर्ष
अपराधिक इतिहास:

(1)– FIR NO – 251/2021 U/S 3/5/11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा,
(ii) – FIR NO – 68/2021 U/S 3/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट व धारा 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम, थाना बनभूलपुरा
(iii)- FIR NO – 144/2016 U/S 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा

यह भी पढ़ें -  बसपा ने इस जनपद से पहली लिस्ट की जारी ,सात प्रत्याशी घोषित


2-इमरान कुरैशी उर्फ राजू पुत्र सलीम कुरैशी निवासी छोटी रोड पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र करीब – 26 वर्ष
अपराधिक इतिहास:

(1)– FIR NO – 251/2021 U/S 3/5/11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा,


3-शहजाद कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी नि0 छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र करीब-23 वर्ष
अपराधिक इतिहास:

(1)– FIR NO – 251/2021 U/S 3/5/11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा,

पुलिस टीम –

1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा
2- कानि0 सुरेन्द्र नैनवाल
3- कानि0 लक्ष्मण राम

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999