MBPG कॉलेज परिसर में भाजपा के कार्यक्रम में छात्रों ने किया बवाल, मौके पर पुलिस बल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी की एमबीपीजी कॉलेज में भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित मोर्चे के सम्मेलन में आज कॉलेज के छात्रों ने बवाल कर दिया, छात्रों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया, अपना विरोध एमबीपीजी कॉलेज के प्रिंसिपल के समक्ष करते हुए छात्र रक्षित ने कहा आज कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सेमेस्टर का पेपर आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में कॉलेज परिसर के अंदर धारा 144 लागू रहती है, लेकिन यहां पर बीजेपी का अनुसूचित जाति सम्मेलन चल रहा है।भाजपा के बड़े नेता आ रहे हैं, ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं, जिससे परीक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं, वहीं प्रिंसिपल एमबीपीजी कॉलेज का कहना है सम्मेलन की अनुमति कॉलेज द्वारा दी गई है, ढोल नगाड़े बजने की मनाही की गई है, ऐसे में परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराना कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी है। वहीं छात्र के विरोध के चलते कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर कोतवाली से पुलिस की टीम भी पहुंच गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें - 

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999