
चमोली के सतोपंथ पैदल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए गए ट्रैकर्स के एक ग्रुप के सदस्य की तबीयत अचानक बिगड़ने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन ट्रैकर को बचाया नहीं जा सका।
ट्रैकिंग के दौरान अचानक बिगड़ी ट्रैकर की तबियत
मिली जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर की शाम बद्रीनाथ थाने में सूचना मिली थी कि सतोपंथ ट्रैक पर गए एक ग्रुप के सदस्य की वापसी के दौरान चक्रतीर्थ नामक स्थान के पास अचानक तबीयत खराब हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तुरंत रवाना हुई।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
टीम ने चट्टानों और घनघोर अंधेरे के बीच करीब 18 किमी की पैदल दूरी तय कर राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान ग्रुप का सदस्य सुमंतादाव, निवासी प. बंगाल अचेत अवस्था में मिला। पुलिस और SDRF स्ट्रेचर की मदद से ट्रैकर को माणा लेकर पहुंची । जहां से उसे बद्रीनाथ अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ट्रैकर को मृत घोषित कर दिया।