काशीपुर मंडी में अचानक चलने लगी एक के बाद एक गोली, मची अफरा तफरी, दो श्रमिक घायल, पढ़ें पूरा मामला

खबर शेयर करें -



काशीपुर में दबंगो के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहें हैं. ताजा मामला नवीन अनाज मंडी का है. जहां धान को उतारने को लेकर मंडी के आढ़ती और पल्लेदारों में कहा सुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आढ़ती ने पल्लेदारों पर तीन से चार फायर झोंक दिए. जिससे दोनों पल्लेदार गोली लगने से गम्भीर घायल हो गए हैं. जिससे मंडी में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

यह भी पढ़ें -  फर्जी कर्मचारी दिखाकर सिक्योरिटी एंड प्लेसमेंट कम्पनी द्वारा किया गया 2.87 करोड़ रुपये का पीएफ फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज

घटना शुक्रवार की है. आनन फानन में दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद एक पल्लेदार मजदूर की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली मारने वाले आरोपी आढ़ती और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

अन्य पल्लेदारों ने लगाया मंडी गेट पर जाम
बताया जा रहा है कि मंडी के अन्य पल्लेदारों ने गोली मारने वाले आरोपी की जमकर पिटाई भी की और मंडी का गेट को बंद कर दिया. मंडी के अन्य पल्लेदारो ने आरोपियों की पिस्टल का लाइंसेंस निरस्त करने की मांग की. इसके साथ ही मंडी गेट पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की. किसी तरह पुलिस ने समझा बुझाकर मुश्किल जाम खुलवाया.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999