चंपावत- मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारियों से वीसी के माध्यम से लिए सुझाव

खबर शेयर करें -


कोविड महामारी के दौरान शरू की गई मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने वीसी के माध्यम जनपदवार समीक्षा की एवं जिलाधिकारियों से इस योजना के सफल किर्यान्वयन हेतु सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोरोना के चलते या किसी कारण से अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं से बच्चो को लाभान्वित करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे अनाथ बच्चों को चिन्हित कर एवं उनका प्रमाणीकरण की व्यवस्था सुदृण कर प्रत्येक अनाथ बच्चें को आर्थिक सहायता उपलब्ध करने के साथ ही अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है, इसलिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में ऐसे बच्चों का डेटा तैयार रखें जो कोविड महामारी से या अन्य किसी कारण से अनाथ हुए है। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल किर्यान्वयन हेतु सभी जिलाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए सभी जिलाधिकारी अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुवे अपनी टीम के साथ इस योजना को सफल बनाने हेतु कार्य करें। उन्होंने ऐसे अनाथ बच्चों को भी चिन्हीत करने के निर्देश दिए जिनके माता पिता की किसी भी प्रकार की कोई सम्पत्ति हो तो उनकी संपत्ति के संरक्षण हेतु व्यक्तिगत रुचि लेते हुए संरक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चें जिनके माता पिता के नाम पर यदि कोई संपत्ति किसी भी बैंक में हो तो उसे बच्चों के नाम पर कैसे हस्तांतरित किया जाय इसके लिए लीड बैंक अधिकारी से समन्वय कर लें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि इसका लाभ धरातल पर दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसे भी अनाथ बच्चो को चिन्हित करें जिनकी आयु 21 वर्ष से ऊपर हो तो उन्हें रोजगार ट्रेंनिग करवाकर रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल सामाज कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  6 से 11 तक की कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम हुए संशोधित, देखिए नया टाइम टेबल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999